बीकानेर : सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ दवा प्रतिनिधियों ने की हड़ताल - Khulasa Online बीकानेर : सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ दवा प्रतिनिधियों ने की हड़ताल - Khulasa Online

बीकानेर : सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ दवा प्रतिनिधियों ने की हड़ताल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा एवं दवा प्रतिनिधियों के अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन के सयुंक्त आह्वान पर आज सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ बीकानेर ईकाई के दवा प्रतिनिधी साथियों ने सीटू व अन्य मजदूर संघठनों के साथ मिलकर विरोध दर्ज किया । राजस्थान मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन के प्रदेश वाइस प्रेसिडेंट संजय माथुर ने बताया कि संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चे की विभिन्न मांगो के साथ साथ दवा प्रतिनिधि संगठन की भी अपनी कुछ मांगे हैं जिनमें न्यूनतम वेतन 21000 रुपए करना, दवा प्रतिनिधियो के लिए काम का कानूनी मान्यता प्राप्त प्रारूप तय करना, दवा एवं चिकित्सीय उपकरणों पर जीरो त्रस्ञ्ज करना , सेल्स प्रोमोशन एम्प्लॉई एक्ट 1976 को पूर्ण रूप से बहाल कर लागू करना इत्यादि महत्वपूर्ण हैं । साथ ही बीकानेर ईकाई के सभी दवा प्रतिनिधी साथी आज हड़ताल पर रहकर राष्ट्रव्यापी विरोध में शामिल हुए । कॉ. सवाई दान चारण ने बताया कि आज पूरे देश में लगभग एक लाख से अधिक, पूरे प्रदेश में 6000 से अधिक एवं बीकानेर संभाग में 450 से अधिक दवा प्रतिनिधि हड़ताल पर रहेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26