
पुजारी बाबा की बसे इस वर्ष भी नहीं जायेगी रामदेवरा






बीकानेर। कोरोना के चलते पिछले दो साल से पूजारी बाबा की बस रामदेवरा नहीं जा रही है। इस वर्ष शहरवासियों को कुछ आस थी कि बसे जायेगी लेकिन कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए गायत्री उपासक पंडित जुगल किशोर ओझा उर्फ पुजारी बाबा ने सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए आसोज सुद्धी तेरस से कार्तिक शारदीय पूर्णिमा तक तीन दिवसीय रामदेवरा यात्रा में जाने वाली बसो को इस बार भी स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कोरोना अभी गया नहीं है हम सतर्कता रखनी बहुत जरुरी है और विशेषज्ञों ने भी नवंबर में तीसरी लहर की चेतावनी जारी की गई है इसको ध्यान में रखते हुए बसों को नहीं ले जाने का निर्णय लिया है।


