
राजस्थान की गरमाई राजनीति, बाबा रामदेव से मिलने पहुंचे सतीश पूनियां






जयपुर. राजस्थान की गरमाई राजनीति के बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया योग गुरु बाबा राम देव के सानिध्य में पहुंचे। हरिद्वार में पतंजलि योग पीठ परिसर में आयोजित नियमित योग कार्यक्रम में पहुंचकर डॉ पूनिया ने रामदेव के साथ स्वयं भी योग किया। इस दौरान उन्होंने योग गुरु के साथ मंच भी साझा किया। बाबा रामदेव से मुलाक़ात के बाद डॉ पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, योग को विश्व के अनेक देशों में ख्याति दिलवाने वाले पूज्य स्वामी रामदेव जी के सानिध्य में हरिद्वार स्थित पतंजलि परिसर में योग किया एवं आशीर्वाद लिया।
योग भी, राजयोग भी…
योग कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया की जमकर तारीफ भी की। अपने संबोधन में रामदेव ने कहा कि सतीश पूनिया राजस्थान की सात्विक आत्मा हैं। यह योग भी करते हैं और पुण्य आत्माओं को जोड़कर राजयोग भी करते हैं।
गौरतलब है कि डॉ पूनिया बुधवार को ही हरिद्वार पहुँच गए थे। उन्होंने रामदेव से मिलकर उन्हें पतंजलि परिवार के 27 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दी थीं।


