Gold Silver

अब रफ्तार पकड़ेगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, झमाझम बरसेंगे मेघ

राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने लगा है। जयपुर में रविवार सुबह से ही झमाझम बारिश हुई। वहीं शनिवार को अलसुबह से ही हल्की बौछारें गिरने से मौसम सुहावना रहा। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल छाए रहे और कई जगह बारिश हुई, जिसेक बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। पर्यटन स्थल माउंट आबू में भी कभी धूप, कभी छाया, कभी धुंध, कभी हवा के बीच दर्शनीयस्थलों का अवलोकन करने आए सैलानियों ने खासा आनंद लिया। क्षेत्र में अच्छी बारिश के चलते हरीतिमा से आच्छादित वन्यक्षेत्र की पहाडियों से बहते झरने पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहे। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन मौजूदा वक्त उत्तरी दिशा में हिमालय की तलहटी में है। धीरे-धीरे खिसक रही है। राजस्थान में मौसम का नया बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के चलते देखने को मिला है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन जैसलमेर, बाड़मेर एरिया पर बना हुआ है। जबकि बंगाल की खाड़ी पर एक लो-प्रेशर एरिया बन हुआ है। यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इस सिस्टम के वेल मार्क लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना जताई जा रही है। IMD की ओर से 23 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 20 अगस्त को 19 जिलों में, 21 अगस्त को 13 जिलों में, 22 अगस्त को 11 जिलों में और 23 अगस्त को राजस्थान के 9 जिलों में वज्रपात के साथ-साथ मेघगर्जन होने की आशंका जताई गई है।

Join Whatsapp 26