
10 विभागों में 40,800 पदों पर निकली वैकेंसी, 1.42 लाख तक मिलेगी सैलरी



जयपुर। अगर आप या फिर आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त बेरोजगार है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। राजस्थान समेत देशभर में 40 हजार 800 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे। इन भर्तियों में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू, रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, प्रैक्टिकल और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 35,500 से लेकर 1 लाख 42 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। इनमें इंडियन रेलवे 1100, कर्मचारी चयन आयोग में 1207, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में 204 मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में 85 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 1841 इंडियन पोस्ट ऑफिस में 30,041, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में 55, इंडियन कोस्ट गार्ड में 80, महाराष्ट्र नगर पालिका प्रशासन में 1782 और 7 से ज्यादा सरकारी बैंकों में 4500 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएगी। इंडियन रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। साउथ ईस्ट रेलवे ने 1000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत असिस्टेंट लोको पायलट टेक्नीशियन जूनियर इंजीनियर जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें शामिल होने के लिए 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 21 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।

