पुष्करणा महाकुंभ के लिए राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग ने चलाया घर-घर संपर्क अभियान

पुष्करणा महाकुंभ के लिए राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग ने चलाया घर-घर संपर्क अभियान

बीकानेर,। आगामी 9 अप्रैल को एमएम ग्राउंड में होने वाले पुष्करणा महाकुंभ के लिए शुक्रवार को राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग द्वारा घर-घर संपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वजातीय बंधुओं को पीले चावल वितरित करते हुए भागीदारी का आह्वान किया गया।
विंग के महामंत्री सुभाष जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा मुरलीधर व्यास कॉलोनी, आचार्यों का चौक, नत्थूसर गेट, जोशीवाड़ा तथा ब्रह्म बगीचा क्षेत्र के आसपास जन संपर्क करते हुए अधिक से अधिक लोगों को पुष्करणा महाकुंभ में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया।
विंग के दिनेश चूरा ने बताया कि लगभग 3 दशक बाद बीकानेर में होने वाले इस महाकुंभ के प्रति आमजन में अपार उत्साह है। देश के विभिन्न क्षेत्र से समाज के लोग इसमें भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान युवाओं के स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।
जनसंपर्क के दौरान गिरिराज जोशी, लोकेश चूरा, केशव आचार्य सहित अन्य सदस्य मौजूद। इस अवसर पर संस्था द्वारा पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुष्टिकर यूथ विंग के पदाधिकारियों द्वारा गत दिनों फलोदी, पोकरण और जैसलमेर में जनसंपर्क करते हुए आमजन को भागीदारी के लिए प्रेरित किया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |