
राजस्थान / पति और पत्नी ने 2 बच्चों के साथ टांके में कूदकर दी जान






बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना क्षेत्र में ह्रदय विदारक घटना ने झंकझोर कर रख दिया. पति और पत्नी ने दो बच्चों के साथ टांके में कूद कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. परिवार के सामूहिक खुदकुशी की खबर सुनकर गांव में सनसनी फैल गई.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. धोरीमना पुलिस ने सभी शवों को टांके से बाहर निकाला. जानकारी के मुताबिक टांके में कूदने से रूपाराम 30 वर्ष, इसकी पत्नी गायत्री 28 वर्ष, एक बच्चा जिसकी उम्र 6 वर्ष, एक बच्चा 2 वर्ष सहित पूरे परिवार ने टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली.गायणा विश्नोई जाति के पूरे परिवार ने टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही धोरीमन्ना थानाधिकारी हरचन्द देवासी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, टांके में से शवों को बाहर निकल वाया. सम्भवतया आत्महत्या का कारण पति-पत्नी के बीच अनबन का बताया जा रहा है.


