
राजस्थान हाई कोर्ट को मिले तीन नए जज, अब भी 15 जज़ों की कमी






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान हाई कोर्ट को 3 नए जज़ मिल गए हैं। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से दो और तेलंगाना हाई कोर्ट एक न्यायाधीश का राजस्थान हाई कोर्ट ट्रांसफर किया गया हैं। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से जस्टिस अवनीश झिंगन और जस्टिस अरुण मोगा का राजस्थान हाई कोर्ट ट्रांसफर किया गया हैं। वहीं तेलंगाना हाई कोर्ट से जस्टिस एम लक्ष्मण का ट्रांसफर राजस्थान हाई कोर्ट हुआ हैं। तीनों जजों के राजस्थान हाई कोर्ट में कार्यभार संभालने के बाद राजस्थान हाई कोर्ट में 35 जज़ हो जाएंगे।
अब भी 15 जज़ों की कमी
राजस्थान हाई कोर्ट में 50 न्यायाधीशों के पद स्वीकृत हैं। अभी हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश एजी मसीह सहित 32 न्यायाधीश कार्यरत हैं। ट्रांसफर होकर आ रहे तीन जज़ों की शपथ के बाद इनकी संख्या 35 हो जाएगी। लेकिन उसके बाद भी हाई कोर्ट में 15 न्यायाधीशों के पद खाली रहेंगे।


