28 अक्टूबर की दोपहर बंद हो जाएंगे खाटूश्याम के कपाट
खुलासा न्यूज नेटवर्क। चंद्रग्रहण होने के चलते सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर के कपाट 28 अक्टूबर की दोपहर 3:30 बजे से आगामी 13:45 घंटे तक बंद रहेंगे। मंदिर कमेटी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण होने के कारण खाटूश्याम मंदिर के कपाट दोपहर 3:30 बजे बंद हो जाएंगे। जो अगले दिन 29 अक्टूबर को सुबह 5:15 बजे खुलेंगे। ऐसे में भक्त इसके बाद ही मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। आपको बता दे कि चंद्रग्रहण के अतिरिक्त बाबा श्याम का तिलक या सेवा-पूजा होने पर मंदिर में दर्शन बंद रखे जाते हैं। सीकर के इस प्रसिद्ध मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। लक्खी मेले के दौरान ही यहां 35 से 40 लाख श्रद्धालु दर्शन करते हैं।