Gold Silver

रीट परीक्षा मेंं धांधली को लेकर आखिर मामला पहुंचा राजस्थान हाईकोर्ट

जयपुर। राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (रीट 2021) को लेकर सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है। याचिका में मांग की गई है कि रीट परीक्षा के रिजल्ट को स्टे किया जाए। केन्द्रीय जांच एजेंसी से रीट में हुई धांधली की जांच की जाए। जयपुर निवासी भागचन्द शर्मा ने याचिका लगाई है। भागचन्द शर्मा ने बताया कि रीट लेवल-2 की परीक्षा 26 सितम्बर को दी थी। एडवोकेट दिनेश कुमार गर्ग और एडवोकेट दीपक कुमार कैन मामले में याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे हैं। इस याचिका में राज्य सराकार के चीफ सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी एलीमेंट्री एजुकेशन, सेक्रेटरी, बोर्ड ऑफ एजुकेशन और कोऑर्डिनेटर रीट को पार्टी बनाया गया है।

Join Whatsapp 26