मेडिकल कारोबारी ने दादी और दो बेटों की हत्या की, यह वजह आई सामने

मेडिकल कारोबारी ने दादी और दो बेटों की हत्या की, यह वजह आई सामने

मेडिकल कारोबारी ने दादी और दो बेटों की हत्या की, यह वजह आई सामने
चूरू। लगातार तीन मौत और फिर बार-बार रहस्यमयी तरीके से आग लगने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को चौंकाने वाला खुलासा किया है। पत्नी के चरित्र पर शक के चलते मेडिकल कारोबारी ने अपने दो बच्चों और दादी की जहर देकर हत्या कर दी थी। मामले को जादू-टोने का रंग देने के लिए खुद ही सोडियम की मदद से घर में आग लगाता रहा। इसके बाद घर में तांत्रिक भी बुला लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला चूरू जिले के हमीरवास के गांव भेंसली का है। एसपी जय यादव ने बताया कि भूप सिंह (33) को ट्रिपल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा- भूपसिंह के घर में 1 फरवरी को उसकी दादी किस्तूरी (82) की उल्टी होने से मौत हो गई। घर वालों और ग्रामीणों ने इसे सामान्य मौत समझा और अंतिम संस्कार कर दिया। 13 दिन बाद 13 फरवरी को भूपसिंह के बेटे गर्वित को उल्टी हुई, परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर गए, तब तक उसकी मौत हो गई। किसी ने अचानक हुई इस मौत पर ध्यान नहीं दिया। कम उम्र के कारण अंतिम संस्कार के तहत बच्चे का शव दफना दिया। इसके बाद 28 फरवरी को भूपसिंह के बड़े बेटे अनुराग को भी उल्टी हुई और उसकी भी मौत हो गई। परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया। एक ही घर में लगातार अचानक तीन मौतों के बाद अब परिजनों और गांव वालों में जादू-टोने की चर्चा शुरू हो गई। इसी दौरान नाटकीय घटनाक्रम में 29 फरवरी से भूपसिंह के घर में अचानक आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया। कभी दीवार पर टंगे कपड़ों में, कभी बिस्तर में और कभी पशुओं के चारे में आग लगने लगी। एसपी ने बताया कि शातिर भूपसिंह ने सबसे पहले अपनी दादी किस्तूरी देवी को रास्ते से हटाया। उसने दादी की खांसी की दवा में 31 जनवरी को जहर मिला दिया, जिससे किस्तूरी देवी के खांसी की दवा लेने के बाद उल्टी हुई। इसके साथ ही उसकी मौत हो गई। भूपसिंह के बेटे अनुराग और गर्वित उसकी दादी के पास ज्यादा रहते थे। इसलिए उसने सबसे पहले दादी को रास्ते से हटाया। इसके बाद अनुराग को खाने-पीने की चीज में जहर दे दिया। 13 फरवरी को भूप सिंह ने अपने छोटे बेटे गर्वित को भी जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |