राजस्थान कोरोना LIVE: न्यू ईयर पर बीकानेर में मची खलबली, बीकानेर में ओमिक्रॉन एंट्री, प्रदेश में बीकानेर में तीसरे नम्बर पर - Khulasa Online राजस्थान कोरोना LIVE: न्यू ईयर पर बीकानेर में मची खलबली, बीकानेर में ओमिक्रॉन एंट्री, प्रदेश में बीकानेर में तीसरे नम्बर पर - Khulasa Online

राजस्थान कोरोना LIVE: न्यू ईयर पर बीकानेर में मची खलबली, बीकानेर में ओमिक्रॉन एंट्री, प्रदेश में बीकानेर में तीसरे नम्बर पर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में नए साल के पहले दिन ही ओमिक्रॉन का बड़ा विस्फोट हुआ है। एक साथ 52 केस नए वैरिएंट के मिले हैं। इनमें 38 जयपुर से हैं। प्रतापगढ़, सिरोही और बीकानेर में 3-3, जोधपुर में 2 और अजमेर, सीकर, भीलवाड़ा में 1-1 केस मिले।

बीकानेर, सिरोही और प्रतापगढ़ में एंट्री
राजस्थान में पहला केस जयपुर में मिला था, जो दक्षिण अफ्रीका से फैमिली आई थी। उसके बाद ये संक्रमण सीकर और अजमेर में मिला। फिर उदयपुर, भीलवाड़ा, अलवर और जोधपुर में पिछले दिनों केस मिले। आज इस वायरस ने बीकानेर, सिरोही और प्रतापगढ़ जिलों में एंट्री कर ली है। इस तरह प्रदेश के 33 में से 10 जिलों में ओमिक्रॉन पहुंच चुका है।

एक महीने में 4 गुना बढ़े केस
राजस्थान में नवंबर की तुलना में दिसंबर में कोरोना (डेल्टा) के केस 4 गुना और मौत 8 गुना तक बढ़ गई। नवंबर में कुल 365 केस आए थे, जो दिसंबर में बढ़कर 1442 हो गए। मौत का आंकड़ा भी 1 से बढ़कर 9 पर पहुंच गया। पिछले 5 महीने की रिपोर्ट देखें तो दिसंबर में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। अच्छी खबर ये है कि राजस्थान में जितने भी केस मिल रहे हैं, उसमें 95 फीसदी से ज्यादा ऐसे है जिनमें कोई लक्षण नहीं है। ऐसे लोगों को होम आईसोलेशन में ही रखा गया है।

एक महीने में 4 गुना बढ़े केस
राजस्थान में नवंबर की तुलना में दिसंबर में कोरोना (डेल्टा) के केस 4 गुना और मौत 8 गुना तक बढ़ गई। नवंबर में कुल 365 केस आए थे, जो दिसंबर में बढ़कर 1442 हो गए। मौत का आंकड़ा भी 1 से बढ़कर 9 पर पहुंच गया। पिछले 5 महीने की रिपोर्ट देखें तो दिसंबर में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। अच्छी खबर ये है कि राजस्थान में जितने भी केस मिल रहे हैं, उसमें 95 फीसदी से ज्यादा ऐसे है जिनमें कोई लक्षण नहीं है। ऐसे लोगों को होम आईसोलेशन में ही रखा गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26