
राजस्थान बोर्ड-सीबीएसई रिजल्ट तैयार, जानिए- कब तक आएगा 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम






अजमेर। प्रदेश में राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के करीब 60 लाख बच्चे बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड में भी नतीजे घोषित करने की तैयारियां आखिरी चरण में हैं। आखिर ये इंतजार कब खत्म होगा? दोनों बोर्ड के रिजल्ट की अब तक हो चुकी तैयारी और पिछले वर्षों की रिजल्ट तारीखों का एनालिसिस कर पता लगाया कि इस साल कब तक रिजल्ट घोषित हो सकता है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक 12वीं की 90% कॉपियां जांची जा चुकी हैं। आमतौर पर एग्जाम कंप्लीट होने के 50 दिन के अंदर पहला रिजल्ट 12वीं साइंस-कॉमर्स का आ जाता है। इसके बाद 12वीं के बाकी सब्जेक्ट और फिर 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित होता है। राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग और महंगाई राहत कैंप चल रहे हैं। इनमें ड्यूटी के कारण वीक्षक कॉपी जांच में टाइम ज्यादा ले रहे हैं। इसका असर रिजल्ट पर भी देखने को मिल सकता है। हालांकि सीबीएसई के नतीजों का इससे कोई संबंध नहीं है। सीबीएसई 10वीं-12वीं की कॉपी के वैल्यूएशन का काम 90- 95% पूरा हो चुका है। ट्रेंड और तैयारी से लग रहा है कि राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट 15 के बाद और 25 मई से पहले घोषित हो सकता है। वहीं, सीबीएसई का 20 मई तक घोषणा कर सकती है। राजस्थान बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर और संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने बताया कि बोर्ड सबसे पहले 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी करेगा। इसके बाद कॉमर्स और आट्र्स। सबके बाद 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। कुछ परसेंट की तैयारियां ही शेष हैं। वहीं, सीबीएसई के अजमेर क्षेत्रीय अधिकारी श्याम कपूर ने बताया कि रिजल्ट जारी करने को लेकर मुख्यालय स्तर पर तैयारी की जा रही है। जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।


