इमरान खान की हाईकोर्ट में पेशी आज, सुनवाई के बाद समर्थकों को संबोधित करेंगे - Khulasa Online इमरान खान की हाईकोर्ट में पेशी आज, सुनवाई के बाद समर्थकों को संबोधित करेंगे - Khulasa Online

इमरान खान की हाईकोर्ट में पेशी आज, सुनवाई के बाद समर्थकों को संबोधित करेंगे

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को शुक्रवार को सुबह 11 बजे हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने अल-कादिर ट्रस्ट गबन मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी बताया था। इसके बाद फौरन रिहाई का आदेश दिया और कहा था कि जमानत के लिए हाईकोर्ट में अपील करें। सुनवाई के बाद इमरान इस्लामाबाद से जनता को संबोधित करेंगे। खान की रिहाई के बाद जमान पार्क सहित देशभर में उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। इमरान की पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी ट्विटर पर खुशी जाहिर की। सुप्रीम कोर्ट के रिहा करने के बाद पूर्व PM को पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में ले जाया गया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने खान की घर जाने की अपील को खारिज कर दिया था और कहा था कि इस दौरान उनसे कैदी की तरह व्यवहार नहीं किया जाएगा। इमरान के साथ उनके 10 समर्थकों को रहने की भी इजाजत दी गई है। इससे पहले गुरुवार को सुनवाई के दौरान इमरान ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26