
राजस्थान:भाजपा प्रत्याशी निकले कोरोना पॉजीटिव






जयपुर। प्रदेश में तीन विधानसभाओं के बीच एक खबर ने खलबली मचा दी है। जानकारी के अनुसार सहाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ रतनलाल जाट के कोरोना पॉजीटिव आने की खबर ने विधानसभा इलाके में हडकंप सा मचा दिया है। बताया जा रहा है कि जाट ने पिछले पांच दिनों में कई इलाकों में जनसंपर्क साधा और कई रैलियां भी की है। ऐसे में क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का कोरोना संक्रमित होना एक बड़ा सवाल खड़ा कर देगा। उन्हें उच्च इलाज के लिये जयपुर रैफर किया जा रहा है।


