कांग्रेस नेता मधुसुदन मिस्त्री आज आएंगे बीकानेर में, करेंगे विधानसभा चुनाव पर चर्चा - Khulasa Online कांग्रेस नेता मधुसुदन मिस्त्री आज आएंगे बीकानेर में, करेंगे विधानसभा चुनाव पर चर्चा - Khulasa Online

कांग्रेस नेता मधुसुदन मिस्त्री आज आएंगे बीकानेर में, करेंगे विधानसभा चुनाव पर चर्चा

बीकानेर। विधानसभा चुनाव के लिए विशेष जिम्मेदारी निभा रहे कांग्रेस नेता मधुसुदन मिस्त्री मंगलवार शाम को बीकानेर पहुंच रहे हैं। वो यहां स्थानीय नेताओं से चुनाव और टिकट वितरण सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बीकानेर के बाद मिस्त्री नागौर के लिए रवाना होंगे, वहां भी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतार दिया है। ये नेता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर न सिर्फ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, बल्कि कार्यकर्ताओं से फीडबेक भी ले रहे हैं। इसी फीडबेक के आधार पर आगे टिकट वितरण हो सकता है। नितिन वत्सस ने बताया कि मिस्त्री मंगलवार दोपहर चार बजे बीकानेर पहुंचेंगे। जहां शहर व देहात कांग्रेस उनका स्वागत करेगी। मिस्त्री वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा 2019, विधानसभा 2018 के प्रत्याशियों से मिलकर विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे। शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग भी अलग से मुलाकात करेंगे। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष, जिला परिषद् सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों से भी मिस्त्री चुनाव पर चर्चा करेंगे। बीकानेर की सातों विधानसभा चुनावों के संबंध में चर्चा के बाद मिस्त्री अपना फीडबेक कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को देंगे। टिकट वितरण में भी ये फीड बेक काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26