Rajasthan : रिश्वत लेते घूसखोर चढ़े एसीबी के हत्थे, एसडीएम मानसिंगाराम ट्रैप - Khulasa Online Rajasthan : रिश्वत लेते घूसखोर चढ़े एसीबी के हत्थे, एसडीएम मानसिंगाराम ट्रैप - Khulasa Online

Rajasthan : रिश्वत लेते घूसखोर चढ़े एसीबी के हत्थे, एसडीएम मानसिंगाराम ट्रैप

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं. रोजाना एसीबी घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही हैं. ताजा मामला राजस्थान के जालोर, अलवर और झालावाड़ जिले का है, जहां पर एसीबी ने घूसखोरों को दबोचाा है.

 

आहोर एसडीएम मानसिंगाराम को किया ट्रैप:
जालोर के आहोर में ACB ने बड़ा धमाका किया है. यहां पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आहोर एसडीएम मानसिंगाराम को ट्रैप किया है. ACB ने आरोपी को 40 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. ACB डीआईजी कैलाश विश्नोई के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.एसीबी DG बीएल सोनी, ADG दिनेश एमएन के निर्देशन पर कार्रवाई हुई.

तिजारा डिपो का चीफ मैनेजर ट्रैप:
प्रदेश के अलवर जिले में ACB ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने रिश्वत लेते तिजारा डिपो के चीफ मैनेजर को ट्रैप किया है. कैलाशचंद मीणा को ACB ने 11 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. परिवादी को ड्यूटी ज्वाइन कराने की एवज में घूस मांगी थी. ACB ASP विजय सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

झालावाड़ में ACB की बड़ी कार्रवाई:
झालावाड़​ जिले में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. लिपिक श्यामलाल गुर्जर के ठिकानों पर ACB ने छापेमारी की है. ACB की करीब आधा दर्जन टीमें छापेमारी कर रही है. अब तक करीब 15 लाख रुपए की नकदी, डेढ़ किलो सोना, कई प्रॉपर्टी, 20 बीघा जमीन के दस्तावेज मिले है. कोर्ट से वारंट लेकर ACB ने छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति केस को लेकर छापेमारी कर रही है. झालावाड़ और बूंदी ACB की टीमें कार्रवाई कर रही है. ACB DSP ज्ञानचंद की अगुवाई में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. DG बीएल सोनी, ADG दिनेश एमएन के निर्देश पर कार्रवाई हुई.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26