Rajasthan : पिछले 24 घंटे में 4 मौत, 287 नए केस, जानिए जिलेवार अपडेट - Khulasa Online Rajasthan : पिछले 24 घंटे में 4 मौत, 287 नए केस, जानिए जिलेवार अपडेट - Khulasa Online

Rajasthan : पिछले 24 घंटे में 4 मौत, 287 नए केस, जानिए जिलेवार अपडेट

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हो गई. जबकि 287 नये पॉजिटिव केस सामने आये है. गुरुवार को सबसे ज्यादा जोधपुर में 52 नये संक्रमित सामने आये है. वहीं जयपुर में 40, पाली में 30, अजमेर में 10, बीकानेर में 23, बाड़मेर में 15, अलवर में 14, धौलपुर में 12,कोटा में 9, चूरू-डूंगरपुर-सिरोही में 8-8, भरतपुर-दौसा में 5-5, हनुमानगढ़-राजसमंद-जैसलमेर-जालोर में 4-4,सीकर-नागौर में 3, सवाईमाधोपुर-श्रीगंगानगर-झुंझुनूं में 2-2, उदयपुर में 7,अन्य राज्यों के 8, बूंदी-भीलवाड़ा-बांसवाड़ा-झालावाड़ में 1-1 मरीज सामने आये है. प्रदेश में अब तक 379 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल मरीजों की संख्या 16 हजार 296 पहुंच गई है.

जयपुर में 40 नए कोरोना मरीज आए सामने:
राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटे में 40 नए कोरोना मरीज सामने आये है. हथरोई में गुरुवार को आधा दर्जन कोरोना संक्रमित सामने आए है. बापू नगर में दो, महावीर नगर में एक, शास्त्री नगर में 2, भांकरी में एक, जगतपुरा में एक, रुकमणी नगर में एक,शाहपुरा में 3, मानसरोवर में 2,आमेर में एक, कैलाशपुरी में एक, सांगानेर में दो, भवानीनगर सीकर रोड में एक, सूरजपोल में एक, निवारू में एक, बरकतनगर में एक, रूपनगर में 2,  दुर्गापुरा में एक, गोपालपुरा बायपास में एक, अन्य क्वॉरंटीन सेंटर से 6 मरीज सामने आये है. जयपुर में अब तक 152 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल मरीजों की संख्या 3 हजार 146 है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26