आखातीज के दिन तेज गर्मी के बाद बरसात, किसानों ने मानसून के लिए माना अच्छा शगुन, तेज हवा भी चली

आखातीज के दिन तेज गर्मी के बाद बरसात, किसानों ने मानसून के लिए माना अच्छा शगुन, तेज हवा भी चली

आखातीज के दिन तेज गर्मी के बाद बरसात,किसानों ने मानसून के लिए माना अच्छा शगुन, तेज हवा भी चली

खुलासा न्यूज़। बीकानेर में शुक्रवार को हल्की रिमझिम बारिश ने गर्मी से राहत देने का काम किया। तेज गर्मी के बीच शहर में शाम को रिमझिम बारिश कुछ देर हुई लेकिन काफी राहत का अहसास हुआ। आखातीज के दिन बारिश होने को अच्छा शगुन माना जाता है और अच्छे मानसून की उम्मीद की जाती है। बीकानेर सहित श्री डूंगरगढ़, कोलायत,नोखा,लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को पहले तेज हवा के साथ आंधी शुरू हुई। इसके बाद बूंदाबांदी हुई, जो धीरे-धीरे रिमझिम बारिश में बदल गई। चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान के बीच बारिश ने गर्मी से एकबारगी निजात दिलाई। दोपहर में मौसम ने करवट लेते ही आसमान में काले बादल छा गए।

इसके बाद बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और बादल बरसने शुरू हो गए। बीकानेर सहित श्री डूंगरगढ़, कोलायत,नोखा लूणकरनसर के साथ ही आस-पास के गांवों में भी बादलों के बरसने के समाचार है। तेज पारे के बीच लोग पतंगबाजी कर रहे हैं। बीकानेर में आज भी पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की आशंका है।

अच्छा शगुन मानते हैं

ग्रामीणों का कहना है कि आखातीज के दिन बारिश होना अच्छे मानसून का संकेत है। आने वाले दिनों में बीकानेर में मानसून बेहतर हो सकता है। पूर्व में भी ऐसा देखा गया है कि आखातीज के दिन बारिश हुई। बारानी क्षेत्र के किसान इस अच्छे शगुन से खुश नजर आए।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |