राजस्थान में भारी बरसात से रेलवे ट्रैक डूबे, ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए

राजस्थान में भारी बरसात से रेलवे ट्रैक डूबे, ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए

राजस्थान में पिछले सात दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण रेलों पर भी असर पड़ रहा है। नागौर में जयपुर-जोधपुर रेलवे लाइन भारी बारिश के कारण कटाव आ गया था। जिसके कारण 10 से अधिक ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए थे। उन्हें अजमेर और रींगस-चूरू के रास्ते जयपुर लाया गया था। अभी भी लगातार बरसात का दौर जारी है। कोटा बूंदी, सवाईमाधोपुर सहित कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रैक पानी में डूब गए। सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने कोटा मंडल के इन ट्रैक पर ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

रेलवे ने कोटा मंडल के कोटा-सवाईमाधोपुर रेलखंड के बीच बारिश से रेल लाइन पर पानी भरने से चार ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य)/मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 02956, जयपुर-मुम्बई सेट्रल स्पेशल जयपुर से मुम्बई सेंट्रल जाती है। इसे अजमेर-चंदेरिया-चित्तौडगढ-कोटा होकर संचालित किया जाएगा, ट्रेन नंबर 02460 इंदौर-जोधपुर स्पेशल अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी। साथ ही ट्रेन नंबर 09040, बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल सवाईमाधोपुर-जयपुर-रतलाम होकर संचालित होगी। वहीं ट्रेन नंबर 09042, गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल सवाईमाधोपुर-जयपुर-रतलाम होकर संचालित होगी।

भारी बरसात के कारण सड़क मार्ग पहले से ही पूरी तरह जलमग्न है। कनेक्टिंग के लिए रेल मार्ग ही एक मात्र सुरक्षित साधन था। अब ट्रेक भी बरसात के कारण प्रभावित हो रहे है। इससे लोगों को परेशानी होने लगी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |