ट्रैफिक ब्लॉक के कारण इन मार्गों पर रेल यातायात रहेगा प्रभावित - Khulasa Online ट्रैफिक ब्लॉक के कारण इन मार्गों पर रेल यातायात रहेगा प्रभावित - Khulasa Online

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण इन मार्गों पर रेल यातायात रहेगा प्रभावित

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण इन मार्गों पर रेल यातायात रहेगा प्रभावित

खुलासा न्यूज़ । मुम्बई मण्डल के पर विरार-सूरत रेलखण्ड के मध्य पारडी-अतुल स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 90 पर आरओबी निर्माण कार्य एवं महेसाना-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य उमरदाशी यार्ड में दोहरीकरण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संाचलित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 22497, श्रीगंगानगर- तिरूच्चिराप्पल्लि रेलसेवा दिनांक 15.04.23 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह पश्चिम रेलवे पर 02 घंटे रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 19.04.23 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 15.04.24 से 18.04.24 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
2. गाडी संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को गांधीनगर कैपिटल से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26