Gold Silver

बीकानेर में रायजन द इंटरनेशनल स्कूल का किया उदघाटन

बीकानेर में रायजन द इंटरनेशनल स्कूल का किया उदघाटन
बीकानेर| जय नारायण व्यास में रायजन द इंटरनेशनल स्कल का उदघाटन कैबिनेट मंत्री सुमत गोदारा ने किया। मुख्य अतिथि सुमित गोदारा ने कहा कि आईआईटीयंस व डॉक्टर्स ने नवीन शिक्षा पद्धति के तहत इस तरह के इनोवेटिव आइडिया के स्कूल की शुरुआत की है इस प्रकार के विद्यालय में बच्चों के स्टेम लैब, एआई ,रोबोटिक्स और कंप्यूटेशन सोच का विकास होगा। फाउंडर एवं डायरेक्टर डॉक्टर कपिल जैन. ओपी गोदारा ,कपिल आर्य एवं प्रीतेश मीणा आईआईटी दिल्ली के एल्यूमिनी है. डायरेक्टर ओपी गोदारा ने बताया कि बच्चे जितना जानते हैं उससे अधिक जानने में सक्षम है. संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर कपिल जैन व कपिल आर्य ने बताया कि इस स्कूल का विजन विद्यार्थियों में इनोवेशन, क्रिएटिविटी एवं साइंटिफिक सोच को बढ़ावा देना है. विचारों को और बेहतर बनाने के साथ 21वीं सदी के अनुरूप विद्यार्थियों में रचनात्मक, गहन विचार ,डिजाइन सामाजिक व सांस्कृतिक सहयोग व नेतृत्व विकसित करना है

Join Whatsapp 26