राहुल गांधी अगले माह आएंगे राजस्थान, यह होगा कार्यक्रम - Khulasa Online राहुल गांधी अगले माह आएंगे राजस्थान, यह होगा कार्यक्रम - Khulasa Online

राहुल गांधी अगले माह आएंगे राजस्थान, यह होगा कार्यक्रम

जयपुर. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 21 मई को राजस्थान दौरे पर रह सकते हैं। कोटपुतली में कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही गौरव यात्रा में राहुल गांधी शामिल हो सकते हैं। राहुल गांधी के आने को लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि 6 अप्रैल को आजादी की गौरव पैदल यात्रा गुजरात के साबरमती से शुरू हुई और 16 अप्रैल को राजस्थान में प्रवेश हुई यात्रा का स्वागत करने खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर पहुंचे थे।

9 मई को राजधानी जयपुर पहुंचेगी गौरव यात्रा
कांग्रेस की आजादी गौरव पैदल यात्रा उदयपुर होते हुए अन्य जिलों में पहुंच रही है। 9 मई को राजधानी जयपुर में यह गौरव यात्रा प्रवेश करेगी। इसी कड़ी में कोटपूतली में कांग्रेस बड़ी सभा आयोजित करने जा रही है। राहुल गांधी इस सभा को संबोधित कर सकते हैं। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। जयपुर में गांधी सर्किल से जवाहरलाल नेहरू स्टेच्यू तक होगा रोड शो। इससे पहले दूदू में 9 मई को बड़ी सभा होने जा रही है। वहीं शाहपुरा में भी दो बड़ी सभाओं का आयोजन होगा। जयपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से यात्रा गुजरेगी।

गौरव यात्रा के जरिए कांग्रेस का केंद्र पर तंज
कांग्रेस भले ही इसे गैर राजनीतिक यात्री करार दे रही होए लेकिन गौरव यात्रा जहां. जहां से निकल रही है, वहां पर कांग्रेस के नेता बीजेपी और केंद्र सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी महंगाई, बोरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध चुके हैं। मुख्यमंत्री खुले मंचों से कई बार केंद्र सरकार पर राज्य सरकार को आर्थिक मदद नहीं करने का आरोप लगा चुके हैं। बता दें कि 6 अप्रैल से गुजरात के साबरमती आश्रम से शुरू हुई आजादी गौरव यात्रा 1 जून को दिल्ली में समाप्त होगी। इससे पहले राजस्थान समेत कई राज्य होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26