प्रदेश में डरा रही कोरोना की रफ्तार, ढाई हफ्ते में 9 गुना बढ़े मामले, फिर लगेगा लॉकडाउन! - Khulasa Online प्रदेश में डरा रही कोरोना की रफ्तार, ढाई हफ्ते में 9 गुना बढ़े मामले, फिर लगेगा लॉकडाउन! - Khulasa Online

प्रदेश में डरा रही कोरोना की रफ्तार, ढाई हफ्ते में 9 गुना बढ़े मामले, फिर लगेगा लॉकडाउन!

नई दिल्ली देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट शुरू हो गई है। 24 घंटे में 3,377 नए मामले सामने आए हैं औऱ 60 मरीजों की मौत हुई है। जबिक दिल्ली में भी लगातार 1000 से ऊपर दैनिक मामले बने हुए हैं। दिल्ली सरकार के कोविड बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 1,490 नए मामले सामने आए हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है। मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी- कोरोना का खतरा अभी टला नहीं, बचाव के लिए वैक्सीन सबसे बड़ा कवच संक्रमण दर 4.62 फीसदी पर आ गई है। बता दें कि नियम के मुताबिक 5 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दल लगातार 5 दिन या एक हफ्ते तक बनी रहे तो सरकार तमाम पाबंदियां दोबारा लगा सकती है। दिल्ली में संक्रमण दर 6 फीसदी तक बीते दिनों पहुंच चुकी है, जिसके बाद मास्क को दोबारा अनिवार्य किया गया था। वहीं एक्सपट्र्स भी सरकार को नाइट कफ्र्यू से लेकर अन्य पाबंदियां लगाने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि अब तक सरकार की ओर से इसके संकेत नहीं मिले हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि घबराने की बात नहीं है। मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति अभी गंभीर नहीं हुई है क्योंकि लोगों में गंभीर बीमारी नहीं हो रही है। इस वजह से बढ़ रहे मामले दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल की वजह ओमिक्रॉन के सब-लाइनेज क्च्र.2.12 को माना जा रहा है। अप्रैल के शुरुआती दो हफ्तों में आधे से ज्यादा सैंपल में क्च्र.2.12 पाया गया है। इसके अलावा क्च्र.2.10 भी कुछ सैंपल मिले है। ऐसे बढ़ दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना - दिल्ली में बीते 7 दिन से हर रोज एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। 28 अप्रैल को 1,490 मामले 27 अप्रैल को 1367 26 अप्रैल को 1204 25 अप्रैल को 1011 24 अप्रैल को 1083 23 अप्रैल को 1094 22 अप्रैल को 1042 मामले सामने आए थे।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26