
बीकानेर/ 2 दिन में छीना झपटी की दूसरी वारदात, क्षेत्रवासियों में रोष






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर लाइन पुलिस चौराहा स्थित अमरसिंहपुरा में 2 दिनों में छीना झपटी की दो वारदातों होने से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है । 20 अप्रैल को व्यक्ति परवेज उर्फ चांद मोहम्मद रात को 9:45 बजे बैंक आफ बडौदा के पास पुलिस लाइन चौराहा पर जा रहे थे की एक बाइक पर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दो व्यक्ति आये उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन कर ले गए।
इसी प्रकार अमर सिंह पुरा निवासी बीकेसीईएल में कार्यरत सहायक अभियंता रासीद राजा के साथ कल रात को 10: 15 बजे वे अपनी वैगनआर गाड़ी को बैंक ऑफ बड़ौदा के पास खड़ी कर अपने घर जा रहे थे कि तीन व्यक्ति जिनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था आए उनके साथ मारपीट की और मोबाइल व जेब से पैसे छीनने का प्रयास किया। लेकिन शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आने पर तीनों भागने में कामयाब रहे, परवेज उर्फ चांद मोहम्मद के अनुसार उन्होंने 2 दिन पूर्व ही सदर थाना पुलिस में लिखित सूचना दे दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि सहायक अभियंता राशिद रजा का कहना है कि उन्होंने मोबाइल के द्वारा सदर थाना पुलिस को सूचना दे दी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।


