पुष्करणा सावा: हजारों किलोमीटर दूर आ रहे लोग, इन शादियों में शामिल होने, पढ़े पूरी खबर.... - Khulasa Online पुष्करणा सावा: हजारों किलोमीटर दूर आ रहे लोग, इन शादियों में शामिल होने, पढ़े पूरी खबर.... - Khulasa Online

पुष्करणा सावा: हजारों किलोमीटर दूर आ रहे लोग, इन शादियों में शामिल होने, पढ़े पूरी खबर….

बीकानेर. पुष्करणा सावे में महज पांच दिन दूर है ऐसे में सावे की रौनक परकोटे में दिखनी शुरू हो गई है। इनदिनों सावे को लेकर सुबह से शाम तक मांगलिक गीतों की गूंज सुनाई देती है। इस बार पुष्करणा सावे में करीब 125 से अधिक शादियां आयोजित होगी। इसके साथ ही पुष्करणा सावे को लेकर बीकानेर प्रवासी हजारों किलोमीटर दूर से आ रहे है। वे इस सावे में बीकानेर से बाहर रहने वाले लोग बड़ी संख्या में आने लग गए है। इनमें कलकत्ता,चेन्नई, मुंबई सहित अन्य प्रदेशों से भी लोग आने लग गए है। हर दो साल से आयोजित होने वाले पुष्करणा सावा में करीब 400 से 500 लोग बीकानेर आ चुके है और 17 फरवरी तक लगभग सभी लोग आ जाएंगे। इनदिनों जिंदोई, मायरा रस्म व खोला रस्म की जा रही है साथ ही घरों में मांगलिक गीत भी गूंजने लगे है। वहीं दोपहर में मुंह रंगाई का भी कार्यक्रम भी हो रहा है। परशुराम सेवा समिति से जुड़े नवरतन व्यास पप्पु पुलिस ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग की ओर से पुष्करणा सावे में आयोजित होने वाली शादियों में लड़कियों को अनुदान दिया जाएगा। यह अनुदान की राशि लड़की के खाते में 15 हजार रुपए सीधा विभाग की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा। यह परशुराम सेवा समिति की एसएसओ आइडी से होगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अनुदान के लिए करीब 70 आवेदन आए है। लेकिन कुछ लोग अब भी आवेदन के लिए आ रहे है, लेकिन अंतिम तिथि निकलने के बाद आवेदन नहीं लिया जाएगा। पदाधिकारियों ने बताया कि कई लोगों के कागज समय पर तैया नहीं हुए थे, लेकिन आवेदन नहीं कर पाए। वहीं समिति की ओर से चीनी, गेंहू, श्वेता घी, हीरा-मोती मार्केट रेट से रियायती दर पर उपलब्ध है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26