लोक परिवहन बस सडक़ पर चलती है मौत बनकर - Khulasa Online लोक परिवहन बस सडक़ पर चलती है मौत बनकर - Khulasa Online

लोक परिवहन बस सडक़ पर चलती है मौत बनकर

बीकानेर। लोकपरिवहन बस जिस तरह सडक़ पर चलती है उससे कही ऐसा नहीं लगता है कि यह सरकारी बस है सडक़ पर मौत बनकर दौड़ती है। इससे पहले भी लोकपरिवहन की बसों से हादसे हो चुके है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। मंगलवार को सुबह देशनोक के पास लोकपरिवन व ट्रक की आमने सामने भिडं़त में करीब 44 यात्रीयों के चोटे लगी। ज्यादात्तसर इस बस में सरकारीर विद्यालय के अध्यापिका व अध्यापक सवारी करते है आज भी इसमें कई सरकारी अध्यापिक ा व अध्यापक थे जो हादसे की चपेट में आये है। एक अध्यापिका ने बताया कि कई बार ऐसा देखा जाता है इन बसों में क्षमता से अधिक सवारी भरी रहती है और सडक़ पर तेज रफ्तार में दौड़ती है। इनमें बैठे ड्राइवरों को यही टारगेट रहता है कि आगे वाले स्टेशन से सवारी उठानी है इसी चक्कर में हादसे के शिकार हो जाती है। इन लोकपरिवहन की बसों की जांच कोई भी अधिकारी नहीं करता है कि इसमें कितने यात्रियों की बैठने की क्षमता है और कितनी सवारी करती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26