18 जून को होने वाली किसान चौपाल को लेकर जोरो पर जनसंपर्क, गांव-गांव दिया जा रहा निमंत्रण - Khulasa Online 18 जून को होने वाली किसान चौपाल को लेकर जोरो पर जनसंपर्क, गांव-गांव दिया जा रहा निमंत्रण - Khulasa Online

18 जून को होने वाली किसान चौपाल को लेकर जोरो पर जनसंपर्क, गांव-गांव दिया जा रहा निमंत्रण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरणसर के खिंयेरा में 18 जून को होने वाली किसान चौपाल को लेकर पीसीसी सचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड की अगुवाई में गांवों में जनसंपर्क दूसरे दिन जारी रहा। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासकर युवा एवं किसान वर्ग में उत्साह देखने को मिल रहा है। आपणी गुवाड़ हथाई कार्यक्रम के तहत डॉ राजेन्द्र मूण्ड ग्राम खिंयेरा में होने वाले किसान सम्मेलन के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित कर रहे है व अधिक से अधिक संख्या में किसानों और युवाओं से पहुंचने की अपील कर रहे है। इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैम्पो की जानकारी गांव गांव पहुंच कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है एवं अपने आस पास होने वाले राहत शिविर में भी पहुंचने का आम जनता से आह्ववान कर रहे है।

 

मूंड ने गुवाड़ की हथाई में कहा कि राज्य सरकार आम जन को महंगाई से राहत दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है और तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंतिम जन को जोडऩे का राज्य सरकार का प्रयास है। उन्होंने आगामी 18 जून को सभी से खिंयेरा पहुंचने का आह्वान किया। आपणी गुवाड़ हथाई कार्यक्रम में किसान नेता महिपाल सारस्वत ने कहा कि किसान कौम को जागृत होना होगा, सवाल करने होंगे, हुक्मरानों से जवाब तलबी करनी होगी, हिसाब पूछना होगा और इन सबके लिए हमें 18 जून को होने वाली किसान चौपाल में पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या दर्ज करवानी है ताकि किसानी करने वाले लोगों के हाथ ओर मजबूत हो ,जनता की पैरवी और मजबूत हो।

 

किसान नेता तोलाराम गोदारा, आशू सारण, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी, जगदीश गोदारा, हेतराम गोदारा, संदीप बिश्नोई, विक्रम जांगू, गौरीशंकर ने विचार रखे। गुरुवार की आपणी गुवाड़ हथाई ग्राम कंकरालिया, बीरमाना, खोखराणा, डेलाना छोटा, डेलाना बड़ा, मेघाणा, सुलेरां, भीखनेरां आदि गांवों में हुई जहां बड़ी संख्या में युवा एवं किसान वर्ग के लोग सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26