राष्ट्रवादी समागम समारोह हेतु लूणकरनसर विधानसभा में जनसम्पर्क अभियान

राष्ट्रवादी समागम समारोह हेतु लूणकरनसर विधानसभा में जनसम्पर्क अभियान

बीकानेर. राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा श्री रविशेखर मेघवाल की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम राष्ट्रवादी समागम समारोह के लिये जनसम्पर्क अभियान चलाया। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि आज राष्ट्रवादी समागम समारोह के लिये लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गांवों एवं ढाणियों में जनसर्म्पक अभियान चलाया गया। आज के कार्यक्रमों में राष्ट्र समर्पित युवा मंच ने लूणकरनसर विधानसभा के बामनवाली, धीरेरा, सहजरासर तथा लूणकरनसर में विभिन्न बैठके आयोजित की जिसमें श्री रविशेखर मेघवाल ने 13 अप्रेल को आयोजित होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह को सफल बनाने का आहवान किया। रविशेखर मेघवाल ने आमजन के बीच पहुंचकर उन महापुरूषों के जीवन के बारे में विस्तृत चर्चा की जिन्होनें अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रहीत में न्यौछावर कर दिया। रविशेखर मेघवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि राष्ट्र समर्पित युवा मंच का मुख्य उद्देश्य समाज की आने वाली पीढियों और समाज के लोगों के बीच समाज के उन महापुरूषों की जीवनगाथा को फिर से जीवित करना है जिन्होनें अपने जीवन के अन्तिम क्षण तक राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुये सदैव राष्ट्रहित में कार्य किये।  रविशेखर मेघवाल ने बताया कि जब उन्होनें ग्रामवासियों को इस आयोजन का उद्देश्य बताया तो लोगों में कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह दिखाई दिया। रविशेखर मेघवाल में सम्पर्क के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारियां दी गई। आज के कार्यक्रम में चन्द्र प्रकाश मेघवाल, फकीर चन्द सोखल,  ओमप्रकाश लिम्बा, राजूराम  नायक, ओमप्रकाश तावणिया,  मघाराम  खटोड, श्री शेराराम जी डाल,  रामकुमार घोडेला,  रामकुमार पारीक,  ओमप्रकाश नायक, पुरखाराम बिरट के साथ बडी संख्या में गांव के लोग शामिल हुये।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |