बीकानेर: पिछले साल से 87 हजार आवेदन कम:पीटीईटी के आवेदन अब 19 अप्रैल तक, दूसरी बार बढ़ाई अंतिम तिथि - Khulasa Online बीकानेर: पिछले साल से 87 हजार आवेदन कम:पीटीईटी के आवेदन अब 19 अप्रैल तक, दूसरी बार बढ़ाई अंतिम तिथि - Khulasa Online

बीकानेर: पिछले साल से 87 हजार आवेदन कम:पीटीईटी के आवेदन अब 19 अप्रैल तक, दूसरी बार बढ़ाई अंतिम तिथि

बीकानेर। पीटीईटी परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। नोडल एजेंसी गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि में चार दिन की बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अब राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड व बीएससी-बीएड में प्रवेश के लिए 19 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित थी। लेकिन निर्धारित तिथि तक 4.58 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है यह संख्या पिछले साल से 87 हजार कम है। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र पानेरी ने बताया कि 12वीं साइंस उत्तीर्ण विद्यार्थी बीएससी-बीएड और बीए-बीएड दोनों में आवेदन कर सकेंगे। आर्ट्स और कॉमर्स का विद्यार्थी बीए-बीएड में आवेदन कर सकेंगे। दो वर्षीय पाठ्यक्रम में 3 लाख और चार वर्षीय में 1.50 लाख आवेदन : दूर से बीएड पाठ्यक्रम के लिए अब तक 306650 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जबकि 4 वर्षीय बीए-बीएड के लिए 105065 और बीएससी-बीएड में 46364 और चार वर्षीय दोनों कोर्स में 253 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26