कार-ट्रक की भिड़ंत में मां-बेटे समेत 4 की मौत - Khulasa Online कार-ट्रक की भिड़ंत में मां-बेटे समेत 4 की मौत - Khulasa Online

कार-ट्रक की भिड़ंत में मां-बेटे समेत 4 की मौत

धौलपुर-करौली हाईवे पर कार और ट्रक की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। बाड़ी से धौलपुर लौट रहे एसपी मनोज कुमार मौके पर रुके और एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी सुरेश सांखला भी अस्पताल पहुंचे। कार में ड्राइवर के अलावा 2 अलग-अलग परिवारों के महिलाएं और बच्चे थे। सीओ सिटी ने बताया कि मधुनगर कॉलोनी, आगरा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले 8 लोग कार से कैला देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे-11बी पर सामने से आए ट्रक से कार की टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 4 लोगों की मौत हो चुकी थी। घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कार ड्राइवर कमलेश उर्फ गुड्डू चौहान (40), विमला शर्मा (70) पत्नी संतराम, सुमन (38) पत्नी रंजीत खटीक और सुमन के बेटे अंशु (8) के रूप में हुई है। नंदिनी शर्मा (38) पत्नी यशपाल शर्मा, आरिया (11) पुत्री यशपाल, कनिका (14) पुत्र यशपाल और आयुष (9) पुत्र विक्रम सिंह सिन्हा हादसे में घायल हुए हैं। घायल नंदिनी ने बताया कि वह आगरा में कपड़ों की दुकान करती हैं। रविवार को दुकान बंद कर अपनी सास विमला और दुकान पर काम करने वाली सुमन के साथ कैलादेवी दर्शन करने जा रहे थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26