
रिधिमा यादव ने टेबल टेनिस टूर्नामेंट में राजस्थान में बीकानेर का मान बढ़ाया






खुलासा न्यूज़ । तीसरी राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2023 का आयोजन अज़मेर में 9 से 11सितंबर तक पटेल मैदान में हुई । इसमे बीकानेर की रिधिमा यादव ने अंडर 15 एवम 17में स्वर्ण पदक एवम 19 वर्ग में रजत एवम महिला वर्ग में कांस्य जीता। फाइनल मुकाबला अंडर 15 हिमांशी चौधरी सिरोही को 3-0 से और अंडर 17 में मोलिशा थानवी को 4-0 से हराकर गोल्ड जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया।


