पीबीएम अस्पताल में डायटियशन की सेवाएं जारी, शुगर, किडनी, लिवर हार्ट, कैंसर से जुड़े मरीज ले रहे लाभ - Khulasa Online पीबीएम अस्पताल में डायटियशन की सेवाएं जारी, शुगर, किडनी, लिवर हार्ट, कैंसर से जुड़े मरीज ले रहे लाभ - Khulasa Online

पीबीएम अस्पताल में डायटियशन की सेवाएं जारी, शुगर, किडनी, लिवर हार्ट, कैंसर से जुड़े मरीज ले रहे लाभ

खुलासा न्यूज़  बीकानेर । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी के प्रयासों से पीबीएम अस्पताल के डायबिटिक रिसर्च एंड केयर सेंटर में डायटियशन की नियमित सेवाएं मरीजों के लिए प्रारंभ कर दी गई है। डायबिटिक केयर सेंटर में डायटियशन कंचन सैनी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे अपनी नियमित सेवाएं प्रदान के रही है। डायबिटिक केयर सेंटर के प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा ने बताया की डायटियशन की सेवाएं शुरू हुए करीब ढाई माह हो गए है, अब तक 350 से अधिक मरीजों ने डायटियशन से परामर्श करके अपने निदान का उपचार करवाया है।

डायटियशन कंचन सैनी ने बताया की शुगर, थायराइड, हृदय रोग, कैंसर, पीसीओडी, पीसीओएस, सर्जरी, लीवर, गेस्ट्रिक, किडनी रोग, गेहूं एलर्जी, से जुड़े मरीजों के अतिरिक्त गर्भवती महिलाएं भी अपनी डाइट से जुड़े परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। सैनी ने कहा की मरीजों के लिए लाइफ स्टाइल तथा डाइट प्रबंधन दवाओं से अधिक उपयोगी रहता हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26