
इंटर्नशिप में बढ़ोतरी की मांग को लेकर चौथे दिन भी धरना व प्रदर्शन जारी, अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी







बीकानेर. इंटरर्नशिप में बढ़ोत्तरी को लेकर राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के इंटर्नशिप पशु चिकित्सकों ने चौथे दिन शनिवार को विवि के आगे धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लंबे समय से यह मांग की जा रही है। फिर भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। इस बार राज्य सरकार की ओर से बजट में भी इंटर्नशिप बढ़ोतरी को लेकर घोषणा नहीं की गई है। इंटर्न धर्मराज कुमावत ने बताया कि विवि को कई बार ज्ञापन दे चुके है। राज्य सरकार की ओर से यूजी में इंटर्नशिप के लिए 3500 रुपए देती है और पीजी में 10 हजार रुपए भत्ता दिया जा रहा है जबकि मेडिकल में यूजी में इंटर्नशिप में 14 हजार रुपए दिए जा रहे है वहीं पीजी में 60 हजार भत्ता दिया जा रहा है। साथ ही फीस को कम किया जाएं। इसके अलावा रिक्त पड़े पशु चिकित्सकों की नई भर्ती निकाली जाएं। हालात यह है कि घंटों काम करने के बाद भी भत्ते मनरेगा मजदूरों से भी कम मिल रहे है। जो अन्य राज्यों से काफ ी कम है। प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि मांगों को लेकर मंत्री लालचंद कटारिया ने मांगों को पूर्ण करने का वादा किया साथ ही डॉक्टर दल ने मांगे पूरी नहीं करने पर अनिश्चितकालीन आन्दोलन की चेतावनी दी है।

