ऐतिहासिक दरवाजों पर चला दी जेसीबी, टूटे गेट को हटाने के चक्कर तो तोड़ दिया पिल्लर, देखें वीडियों.... - Khulasa Online ऐतिहासिक दरवाजों पर चला दी जेसीबी, टूटे गेट को हटाने के चक्कर तो तोड़ दिया पिल्लर, देखें वीडियों.... - Khulasa Online

ऐतिहासिक दरवाजों पर चला दी जेसीबी, टूटे गेट को हटाने के चक्कर तो तोड़ दिया पिल्लर, देखें वीडियों….

बीकानेर. एक तरफ तो सरकार ऐतिहासिक दरवाजों, गेटों के संरक्षण व जीर्णोद्धार का काम कर रही है वहीं उसी सरकार के विभाग के अफसर व कर्मचारी गेटों को तोड़ने में लगे हुए है। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को पब्लिक पार्क के गेट के पास देखने को मिला। पिछले कई माह से टूटे पब्लिक पार्क का गेट की जब सरकार ने सुध ली तो लोहे के गेट को हटाने के चक्कर में गेट का पिल्लर ही तोड़ डाला। जिससे इस दरवाजा की अपनी वैभवता व सुदरंता पर दाग लग गया। इस लोहे के गेट को विभाग के अफसरों व कर्मचारियों ने जेसीबी के सहारे हटाने लगे। जेसीबी ने लोहे के गेट को पूरे पिल्लर से ही उखाड़ दिया।

 

पब्लिक पार्क के रिहासत कालीन तीन गेटों को रिपेयरिंग के नाम पर इस तरह से तोड़ने को अनुचित बताते हुए बीकानेर (पूर्व) की विधायक सिद्धिकुमारी ने जिला कलेक्टर से बात कर कहा कि ऐतिहासिक धरोहर के गेटों को नुकसान पंहुचाया गया है बेहद निंदनीय है।उन्होंने ने पब्लिक पार्क के ऐतिहासिक दरवाजों पुनः उसी स्वरूप में तैयार करने का कहा है।

इससे गेट के पिल्लर पर ऐतिहासिक कलाकृतियां, नक्काशी किए गए पत्थरों को ही तोड़ डाला। अब तो इस गेट से निकलना भी दुर्घटना को न्यौता देने जैसा है। इस गेट के पिल्लर पर लगा पत्थर किसी भी समय गिर सकता है। वहां खड़े लोगों ने जब अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि लोहे के गेट के काट दो, लेकिन फिर भी कर्मचारी व अधिकारी अपनी मनमानी किए बगैर नहीं रहे और पूरे लोहे के गेट को ही उखाड़ दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26