मजदूरी के बहाने युवतियों से करवानी चाही वेश्वावृत्ति, मामला दर्ज

मजदूरी के बहाने युवतियों से करवानी चाही वेश्वावृत्ति, मामला दर्ज

बीकानेर। जिले के सदर थाना के सुभाषपुरा से एक मामला सामने आया है जिसमें युवति वे उसकी बहन को मजदूरी के बहाने ले जाकर उससे वेश्यावृत्ति करवानी चाही इस पर युवति ने 5 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना में युवति ने बताया कि अभियुक्त अर्जुनराम व मोहनराम द्वारा मेरे व मेरी बहन को मजदूरी के लिए राजू नाई के पास भेजा जिस पर राजू नाई व मोहनराम गोदारा पुत्र ईश्वराम निवासी बंगाला नगर, कोजूराम नायक, लीला पत्नी कोजूराम व अर्जुनराम पुत्र मोहनराम गोदारा व एक अन्य लोगों ने मिलकर युवती व उसकी बहन को सुभाषापुरा में एक कमरे में बंद कर पहले मारपीट की तथा बाद में बलात्कार किया और किसी को बताने पर मारने की धमकी दी तथा हमसे वैश्वावृत्ति करवानी चाही। युवती ने इन सभी ओर भी गंभीर आरोप लगाये है पुलिस ने इन सभी के खिलाफ 376(2) एन 376 (डी) 506, 342, 382 आईपीएस के मामला दर्ज कर जांच पवन कुमार वृत्ताधिकारी सदर को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |