पानी को लेकर आई बड़ी खबर, अब पानी के साथ पुलिस भी आएगी घर, 27 या 28 को मिल सकेगा पानी, खुलासा ने जाना वायरल सच - Khulasa Online पानी को लेकर आई बड़ी खबर, अब पानी के साथ पुलिस भी आएगी घर, 27 या 28 को मिल सकेगा पानी, खुलासा ने जाना वायरल सच - Khulasa Online

पानी को लेकर आई बड़ी खबर, अब पानी के साथ पुलिस भी आएगी घर, 27 या 28 को मिल सकेगा पानी, खुलासा ने जाना वायरल सच

बीकानेर. नहरबंदी के बीच शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब शहरवासियों को 27 या 28 मई को पानी नियमित रूप से मिलने की संभावना है। जब खुलासा टीम ने जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय शर्मा से बातचीत की। उन्होंने बातचीत में बताया कि पंजाब में पटड़ा व नहर मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। 23 मई की दोपहर या शाम को पंजाब से पानी रवाना की पूरी संभावना है। जो 27 मई को बीकानेर आने की संभावना है। बीकानेर के बीछवाल जलाशय में 27 मई की रात व 28 मई की रात को शोभासर जलाशय में पानी आएगा। पानी पहुंचने के बाद तुरंत ही शहर में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। शर्मा ने बताया कि बीकानेर के बीछवाल जलाशय में अभी वर्तमान में सिर्फ चार दिन का पानी बचा है तो वहीं शोभासर जलाशय में 5 दिन का पानी बचा हुआ है। इसके कारण शहर में पानी की सप्लाई की जा रही है। प्रशासन की ओर से पानी को लेकर बड़ा कदम भी उठाया गया है। जिसमें अब शहरवासियों को पानी के टैंकर के साथ एक होमगार्ड भी साथ में पहुंचेगा वहीं चार टैंकरों के ऊपर एक कांस्टेबल भी लगाया गया है। इसके लिए प्रशासन व जलदाय विभाग ने बीकानेर में 41 टैंकरों को अधिकृत किया गया है। इन टैंकरों के ऊपर ही होमगार्ड व कांस्टेबल की ड्यूटी तैनात की गई है। शर्मा ने बताया कि पानी की टैंकरों को लेकर पर्ची कटवा रहे है और कई टैंकर संचालक अपने रिश्तेदारों के घरों में पहले पानी पहुंचा रहे है। ऐसे में पानी के टैंकरों की चोरी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं विभाग की ओर से 39 टैंकर कॉन्ट्रेक्ट पर भी लिए गए है। उन्होंने बताया कि 1954 के बाद पहली बार पंजाब से लेकर राजस्थान तक नहर की इतनी साफ सफाई हुई है। शर्मा ने बताया कि शहरवासियों से अपील की है कि वे पानी की उपयोग करें उसका दुरूपयोग न करें। जितना पानी मिल रहा है उतने में गुजरा करें। पानी को ज्यादा नष्ट नहीं करें और जितना हो सकें पानी को बचाकर रखें।

इसलिए होती है नहरबंदी
शर्मा ने बताया कि गेहूं व सरसों की कटाई के बाद खरीफ की बोवाई के लिए 30 दिन का समय होता है। ऐसे में यह 30 दिनों में नहरबंदी करने से नहर की मरम्मत व सफाई की जाती है। इससे किसान भी प्रभावित नहीं होते है और पानी भी किसानों को मिलता रहता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26