
बीकानेर/ पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ की कार्यवाही, 14 प्रकरणो में जब्त शराब नष्ट की






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । श्रीडूंगरढ द्वारा मालखाना निस्तारण के सम्बध में जारी आदेशों की पालना में आबकारी अधिनियम 1950 के तहत दर्ज कुल 14 प्रकरणों में अवैध शराब (अंग्रेजी / हथकड़) जिला आबकारी अधिकारी डॉक्टर भवानीसिंह राठौड, भीमगिरी स.प्र.अ आबकारी विभाग बीकानेर आबकारी विभाग बीकानेर, थानाधिकारी वेदपाल शिवराण एंव एचएम मालखाना सेवाराम हैड़ कानि0 251, मालखाना सहायक अजीतसिंह कानि 455 टीम की उपस्थिती में नियमानुसार नष्ट की गयी ।


