बीकानेर/ मुकदमें में एफआर लगने से नाराज युवकों ने बोलेरो को ट्रेक्टर आगे देकर रोका, नक़दी लूटी, मुक़दमा दर्ज - Khulasa Online बीकानेर/ मुकदमें में एफआर लगने से नाराज युवकों ने बोलेरो को ट्रेक्टर आगे देकर रोका, नक़दी लूटी, मुक़दमा दर्ज - Khulasa Online

बीकानेर/ मुकदमें में एफआर लगने से नाराज युवकों ने बोलेरो को ट्रेक्टर आगे देकर रोका, नक़दी लूटी, मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। झूठे मुकदमें में एफआर लगने से नाराज युवक द्वारा अपने परिजनों के साथ मिलकर रंजिशवश रास्ता रोक कर मारपीट करने व नगदी लूटने का मुकदमा श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कल्याणसर नया निवासी 24 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र रामकरण जाट ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि गुरूवार को वह भंवरलाल पुत्र तोलाराम जाट के साथ गांव बाडेला से शराब की दुकान अजीज खान से पेंमेट लेकर कल्याणसर नया में शराब की दुकान किशनलाल जाट के पास आ रहा था। रास्ते में मेघवालों का मोहल्ला के आगे गुवाड़ में गणपतराम पुत्र मोहनराम मेघवाल, गणपतराम की पत्नी, नेमाराम, संतोष, विनोद, कुंभाराम, पुत्रगण गणपतराम मेघवाल ने एकराय होकर ट्रेक्टर आगे देकर उसकी बोलेरो रोक ली। पार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर पत्थरों व लाठियों से हमला कर दिया। गाड़ी की खिड़कियां तोड़ दी तथा नीचे उतरने पर आरोपी संतोष ने सीट पर रखे बेग जिसमें 40 हजार रूपए नगदी व जरूरी दस्तावेज थे छीन लिए। पार्थी ने बताया कि तीन माह पूर्व संतोष ने झूठा मुकदमा करवाया था जिसमें एफआर लगने से नाराज हो गया व रंजिशवश इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ दिनेश कुमार के सुपुर्द कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26