निजी स्कूल संचालकों ने की बैठक,लिया यह निर्णय

निजी स्कूल संचालकों ने की बैठक,लिया यह निर्णय

लूणकरणसर। कस्बे के आदर्श हैपी सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को स्वयं सेवी शिक्षण संस्थान संघ इकाई लूणकरणसर की बैठक रखीं गई। जिसकी अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष मामराज कूकणा ने की। बैठक में विद्यालय के नियमों मे लूणकरणसर मे समानता हो इस पर प्रवेश शुल्क,टीसी शुल्क,चरित्र प्रमाण पत्र शुल्क आदि शुल्क सभी स्कूलों का एक करने पर चर्चा हुई।वही शिक्षण शुल्क विधालय अपने हिसाब से तय रख सकेंगे। अध्यक्ष मामराज कूकणा कहा कि सरकार कोरोना काल मे बंद विद्यालय को खोलने का निर्णय राज्य सरकार जल्दी करें। निजी स्कूलों के लंबे समय से आरटीआई के पिछला बकाया देने की मांग की। श्योप्रकाश जाखड़ ने कहा कि आरटीई के ऑनलाइन शिक्षण फिड करने से पूरे राजस्थान मे 18000 विधालय वंचित रह गए। उनके लिए सरकार से मांग है पोर्टल दुबारा खोल कर उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। ताकि कोरोना काल से पीडित सभी प्राइवेट स्कूलों को राहत मिलें। इस मौके पर देवशंकर दुबे,श्योप्रकाश जाखड़,हनुमान सिंह पंवार,विनोद बिश्नोई,विनोद बाबल,लेखराम गोदारा,अमरसिंह जाखड़,देवीलाल सारण,शिवलाल सिहाग,ख्यालीराम बिश्नोई,रामनिवास शर्मा, केशुराम डूडी,भवरलाल स्वामी,जगदीश गोदारा,श्याम देरासरी,गोपालराम शर्मा,देवेन्द्र कुमार,भगवानाराम सारस्वत आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |