शोध की प्रासंगिकता पर होगा मंथन,वेबीनार के जरिये विशेषज्ञ करेंगे चर्चा - Khulasa Online शोध की प्रासंगिकता पर होगा मंथन,वेबीनार के जरिये विशेषज्ञ करेंगे चर्चा - Khulasa Online

शोध की प्रासंगिकता पर होगा मंथन,वेबीनार के जरिये विशेषज्ञ करेंगे चर्चा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शोध के लिये विषय का चुनाव,गाईड की भूमिका,विषय की प्रासंगिकता और समय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर गाइनोजिकल सोसायटी की ओर बीकानेर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर एक वेबीनार आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर के स्त्रीरोग विशेषज्ञ सहित नामचीन चिकित्सक अपने व्याख्यान देगें। पत्रकारों को जानकारी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य ने बताया कि 31 जुलाई व एक अगस्त को ऑनलाइन होने वाली इस वेबीनार में शोध के लिये चुनी जाने वाली विभिन्न अध्ययन शैलियों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही शोध लिखने के तरीके,शोध पत्र के महत्वपूर्ण साक्ष्यों को ग्राफ और टेबल्स में प्रदर्शित करने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। आयोजक डॉ सुदेश अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि सेठ जी एस मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ गीता बालसरकार,विशिष्ट अतिथि डॉ एस डी गुप्ता होंगे। डॉ अग्रवाल ने बताया कि चर्चा के दौरान साक्ष्य आधारित चिकित्सा,शोध के लिये निकले निष्कर्ष का व्यवहारिक उपयोग और आईसीएमआर की गाइडलाइन्स,गर्भस्थ शिशु की धड़कन मापने के यंत्र,कार्डियोट्काग्राफ के बारे में जानकारी देंगे।
पहले दिन होंगे पांच सत्र
डॉ शैफाली दाधीच ने बताया कि पहले दिन पांच सेशन होंगे। जिसमें कई शहरों के वक्ता अपने विचार रखेंगे। प्रथम दिन के अंतिम सत्र में वेबीनार के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डालने के लिये ई-बुक भी रिलीज की जाएगी। दाधीच ने बताया कि शोध में काम आने वाले ऑनलाइन टूल्स के बारे में जानकारी दी जाएगी,जो कि वर्तमान समय की मांग है। डॉ रेखा आचार्य चिकित्सा साख्यिकी का मूल समझाएगी।
इन चिकित्सकों का रहेगा सानिध्य
डॉ दीप्ति वहल ने बताया कि दो दिवसीय इस वेबीनार में देशभर से अनेक चिकित्सक शामिल होंगे। इनमें सायन मेडिकल कॉलेज मुंबई के प्रोफेसर डॉ अरूण नायक,पीजीआई चंढ़ीगढ़ के विभागाध्यक्ष डॉ मधु गुप्ता,डॉ अरूणा निगम,डी वाय पाटिल इंस्टीट्यूट के डिप्टी डीन डॉ हेमन्त देशपांडे,डॉ जे बी शर्मा के अलावा बीकानेर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस एन हर्ष,डॉ पी सी खत्री,डॉ स्वाति कोचर,डॉ कमला,डॉ गीतिका जैन शामिल होंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26