Gold Silver

निजी बस पलटी,4 बच्चों सहित 28 यात्री घायल, पांच बीकानेर रैफर

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ चूरू। चूरू जिले के भानीपुरा थाना के गांव हरदेसर के पास शुक्रवार दोपहर निजी बस जीप को बचाने के प्रयास में पलट गई। हादसे में बस सवार करीब 24 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सरदारशहर अस्पताल पहुंचाया। भानीपूरा थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि निजी बस रातुसर से सरदारशहर आ रही थी। हरदेसर गांव के पास मेगा हाइवे पर सामने से एक जीप आ रही थी। जीप को बचाने के प्रयास में निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। हादसे में 4 बच्चे, 8 महिलाओं सहित 28 यात्री घायल हो गए। गंभीर घायल दो महिला, एक बच्चा सहित पांच जनों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया। हादसे की सूचना पर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, पालिकाध्यक्ष राजकरण चौधरी, कांग्रेस के अध्यक्ष महावीर माली, नूर मोहम्मद, राज खोखर, रामलाल मिश्र, पार्षद राजेश पारीक आदि राजकीय अस्पताल पहुंचे और घायलों के हालचाल पूछे।

Join Whatsapp 26