तीसरी लहर की आशंका, बीकानेर में वैक्सीनेशन सुस्त, सिस्टम पर उठने लगे सवाल - Khulasa Online तीसरी लहर की आशंका, बीकानेर में वैक्सीनेशन सुस्त, सिस्टम पर उठने लगे सवाल - Khulasa Online

तीसरी लहर की आशंका, बीकानेर में वैक्सीनेशन सुस्त, सिस्टम पर उठने लगे सवाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन भी आशंकित है। बीती रात ही जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पीबीएम निरीक्षण के दौरान कोरोना से जुड़ी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे। माना ये भी जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं, इस वजह से भी तीसरी लहर से बचाव हो रहा है। उधर, बीकानेर में वैक्सीनेशन को लेकर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताई है। कलक्टर नमित मेहता ने पिछले दिनों हेल्थ डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन में पुन: तेजी लाने के निर्देश दिए। बीकानेर में अब डोर टू डोर वैक्सीनेशन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

बीकानेर में भी अच्छी खबर नहीं
राज्य में कोरोना केसेज बढऩे के बाद बीकानेर में भी अच्छी खबर नहीं है। रविवार सुबह की रिपोर्ट में बीकानेर के आर्मी एरिया में 28 साल का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी के साथ बीकानेर में एक्टिव केस शून्य से ब?कर एक हो गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26