Gold Silver

निजी बस व जीप की भिड़ंत, दो युवक की मौत, एक गंभीर घायल

बीकानेर. बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में इंगांनप की आरडी 946 पर निजी बस व जीप की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि हादसे में एक जने गंभीर घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जैसलमेर से बज्जू आ रही निजी बस बीकमपुर जा रही जीप से भिड़ गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखर्चे उड़ गए। गाड़ी की सीटें व पुर्जे बाहर निकल पड़े। जीप में सवार रामकिशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि रामप्रकाश व रामस्वरूप घायल हो गए। इनको बज्जू अस्पताल लाया गया। जहां से बीकानेर रैफर कर दिया। रामप्रकाश जाट ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि रामकिशोर का पीबीएम में इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp 26