पिंक मॉडल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आजादी का महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Khulasa Online पिंक मॉडल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आजादी का महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Khulasa Online

पिंक मॉडल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आजादी का महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बीकानेर. पिंक मॉडल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बीकानेर में शनिवार को देश के 75वें आजादी के पर्व पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपने हाथों में तिरंगा हाथ में लेकर आज़ादी का अमृत महोत्सव मिलकर हम मनाएं, मां भारती के चरणों में हम सब शीश झुकाएं। की पंक्तियों के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर.घर तिरंगा कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या जयश्री शर्मा ने बताया कि भारत इस साल अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। देश के सभी नागरिकों के लिए यह पर्व सबसे महत्वपूर्ण होता है। देश को आजादी दिलाने में महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों का बड़ा योगदान रहा है। इस साल आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। संस्थान के सचिव राजीव व्यास ने आजादी की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रशिक्षणार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत देशभक्ति गीत, वंदे मातरम व भारत माता की जय से आसमान गुंजायमान किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी व्याख्याताओं का योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26