
जेल में फिर भिड़े कैदी,एक कैदी घायल






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले की केन्द्रीय जेल में एक बार फिर कैदियों में आपसी झगड़े की घटना सामने आई है। इसमें एक कैदी घायल हुआ है,जिसे पीबीएम भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के चलते चार कैदियों ने मिलकर एक कैदी रामस्वरूप की जमकर धुनाई कर दी। जिससे रामस्वरूप से चोटें आई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जेलकर्मियों ने आपस में लड़ रहे कैदियों को अलग करवाया। फिलहाल कैदी का इलाज करवाकर जेल ले जाया जा चुका है। आपको बता दे कि जेल में अनेक बार कैदियों में आपसी झगड़े की वारदातें होती आई है। इसको लेकर रामस्वरूप की ओर से बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।


