
बीकानेर में पहलवानों के समर्थन में प्रधानमंत्री का जलाया पुतला, कहा- देश में हो रही लोकतंत्र की हत्या






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे देश के पहलवानों के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के डॉ. विवेक माचरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने बीकानेर जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। डॉ. विवेक माचरा ने बताया कि भारत की बेटियां व पहलवानों ने पदक जीतकर विश्व के अंदर भारत का मान बढ़ाया तथा नाम रोशन किया, लेकिन बड़े ही खुद की बात है कि देश की सरकार लगातार शोषण कर रही है और गंभीर मामलों में आरोपित बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं कर रही। वहीं, पुलिस प्रशासन भी तानशाही रवैया अपना चुकी है और गोली-लाठी के दम पर पहलवानों और देश की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। इन पहलवानों और देश की बेटियों के समर्थन आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के डॉ. विवेक माचरा के नेतृत्व में युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया। विवेक माचरा ने कहा कि एक तरफ देश में नई लोकसभा उद्घाटन हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ देश की सड़कों पर लोकतंत्र की हत्या करना जैसा काम हो रहा है। पहलवान इतने मजबूर हो गए कि अपने मेहनत के दम पर जीते मेडल गंगा में बहाने के लिए तैयार हो गए। माचरा ने कहा कि इस प्रकार की घटना देश में खत्म होते लोकतंत्र एक अनेदशा है।


