
प्रेस-वार्ता : ‘गोविन्दराम मेघवाल बड़े नेता है- करणी माता, श्रीराम को गालियां निकाल चुके है’




खुलासा न्यूज, बीकानेर। गोविन्दराम मेघवाल बड़े नेता है, कुछ भी बोलते है, वह करणी माता, श्रीराम को गालियां निकाल चुके है। उनकी शायद पहले भी जमानत जब्त हुई थी जब लड़े थे। फिर अगर सामने आएंगे तो देखेंगे। यह कहना है राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रविशेखर मेघवाल का।
आज राष्ट्र समर्पित युवा की प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान रविशेखर मेघवाल ने मंत्री गोविन्दराम मेघवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रवादी समागम होगा, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे। उन्होंने कहा कि जनता जिसको चाहेगी उसको नमस्ते कर देगी, उन्होंने कब अम्बेडकर जी की जयंती बनाई। मंत्री गोविन्दराम का उद्देश्य कुछ रहता है करते कुछ है, हमें तो प्रतिस्पर्धा करनी ही नहीं है, हम तो युवा की बेहतरी के लिए काम कर रहे है।
