संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिये आन्दोलन की रणनीति तैयार - Khulasa Online संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिये आन्दोलन की रणनीति तैयार - Khulasa Online

संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिये आन्दोलन की रणनीति तैयार

खुलासा न्यूज,बीकानेर।  गांधीपार्क बीकानेर में संविदा नर्सेज कर्मचारियों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के द्वारा कहा गया कि सरकार के चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा सेवाऐ दुरुस्त करने एंव वैश्विक आपदाओ के नियंत्रण हेतु चिकित्सा तंत्र को मजबूत बनाने संकल्प लिया है! जिसके सफल क्रियान्वयन में प्रदेश के संविदा नर्सेज का अमुल्य योगदान है! राजस्थान में चिकित्सा सेवाओ का निरन्तर विस्तार हो रहा जिसमें नये मेडिकल काजेज, सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, ट्रोमा सेन्टर, मोबाइल युनिट इत्यादि खोले गए है जंहा नर्सग्रेड-2 के हजारो पद रिक्त पड़े है! नर्सेज भर्ती 2013 एंव 2018 में चयन सें वंचित रहे वर्षो से संविदा का दंश झेल रहे इन संविदा कर्मियों उज्जवल भविष्य हेतु हमारा आपसे आग्रह है कि संविदा पर कार्यरत नर्सेज को नियमित किया जाऐ! माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने चुनावी जन घोषणा पत्र में भी वादा किया था! राजस्थान के चिकित्सा विभाग में सरकार के अधीन कार्यरत समस्त संविदाकर्मियों को नियमित करने हेतु राजस्थान संविदा नियमितीकरण निति बनाकर राजस्थान के संविदा कोरोना वारियर्स को दिपावली के अवसर सौगात प्रदान करनी चाहिऐ!
बैठक में संविदाकर्मियों के नियमितीकरण के लिऐ प्रदेश स्तरीय आन्दोलन को लेकर रणनीति के विषय में विस्तृत विचार विमर्श उपरांत तय किया गया कि प्रदेश मे डेंगू जैसी बीमार का प्रकोप चल रहा है ओर ऐसे समय चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो ऐसा हम बिल्कुल नही चाहते लेकिन सरकार समय पर हमारी मांगो पर साहनुभूति पुर्वक विचार नही करती है, हमें नियमितीकरण हेतु ठोस आश्वासन नही देती है तो हमें मजबूरन आन्दोलन की राह पर जाना होगा!  बैठक में लक्ष्मणसिंह राहड़ा, हनुमान चौधरी, श्रवणकुमार पाण्डेय, मुकेशकुमार, मनीषकुमार धर्मेंद्रकुमार, सुरेशकुमार, रतनाराम, भागीरथ, प्रवीण पाराशर, विक्रम शर्मा,  कृष्णकुमार, 108 एम्बुलेंस कार्मिक मोहन, दिनेश, सहित दर्जनो नर्सेज संविदाकर्मियों ने भाग लिया! बैठक का आयोजन सर्किट हाउस के सामने स्थित गांधीपार्क में किया गया! उसके बाद चिकित्सा एव स्वास्थ्य मंत्री नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया!

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26