
पशुपालन विभाग के कार्मिकों से सामूहिक अवकाश पर गए सख्त कार्यवाही करने की तैयारी






जयपुर। अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर गए पशु चिकित्सा कार्मिकों पर विभाग अब सख्त कार्यवाही करने की तैयारी में है। सरकार जहां उन पर अब रेस्मा लगा सकती है वहीं विभाग छुट्टी पर जाने वाले कार्मिकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है। पशुपालन विभाग के शासन सचिव पीसी किशन का कहना है कि गैर वाजिब मांगों को लेकर पशु चिकित्साकर्मी दबाव बना रहे हैं। संघ से हुई सहमति के कुछ बिंदुओं पर हम अपनी ओर से कार्यवाही कर चुके हैं जबकि कुछ मांगें वित्त विभाग के स्तर पर लंबित हैं, ऐसे में कार्मिक अब अपनी मनमानी कर रहे हैं जो उचित नहीं है। अगर अब भी कार्मिक नहीं माने तो विभाग उन पर निलंबन से लेकर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई कर सकता है और यदि जरूरत हुई तो सरकार रेस्मा भी लगा सकती है।


